
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
24 दिसंबर 2022
अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में केंद्रीय छात्र परिषद ने वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सुरताल’ का आयोजन किया। इसमें बतौर मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ. केएस अत्री ने शिरकत की। इस दौरान काव्य पाठ प्रतियोगिता में पीयूष ठाकुर ने पहला, साक्षी ने दूसरा और भूमिका ने तीसरा स्थान हासिल किया।
एकल नृत्य में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमश: अंकिता, अनीता एवं श्रेया रहीं। वहीं युगल नृत्य में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर शिल्पा, शीतल एवं शाइना रहीं। एकल गायन प्रतियोगिता में अंकिता ने प्रथम, बनीता भाटिया ने दूूसरा और विशाल, सविता और श्रेया रहीं। समूह नृत्य में प्रथम स्थान कोमल ग्रुप बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान कोमल ग्रुप बीएससी प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान पर इंक्रीडिवल टीम रही।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. अमरीश घई, डॉ. भगवान दास, प्रो. पवन धीमान, प्रो. प्रीति वाला, डॉ. अश्विनी शर्मा, डॉ. सुनील, प्रो. अमन वालिया एवं प्रो. सतपाल ने निभाई
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*


