किन्नौर के चौरा गांव में निर्माणाधीन पानी के टैंक में दो घंटों तक फंसा रहा भालू

हिमाचल प्रदेश के किन्नाैर जिले के चौरा में पुराना हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग के नजदीक नाबार्ड के तहत बनाए जा रहे टैंक में भालू गिर गया। जब मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गए तो भालू घबराकर स्वयं ही कूदकर टैंक से बाहर निकलकर जंगल की ओर भाग गया। लोगों के सामने भालू करीब दो घंटे टैंक में फंसा रहा। टैंक में फंसे भालू को सोमवार सुबह नेपाली मूल के रमेश कुमार ने देखा। उसने इसकी सूचना चौरा के स्थानीय ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने चौरा के बीट वन रक्षक को दी।

इस बीच भालू टैंक से बाहर निकले का प्रयास करता रहा। भालू देखने में व्यस्क लग रहा था। उसकी आयु डेढ़ से दो साल के बीच थी। कुछ देर में मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों के शोर से घबराया भालू टैंक से निकलने का प्रयास करता रहा। इसके बाद करीब दो घंटे बाद भालू खुद ही टैंक से निकलकर जंगल की ओर भाग गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी परमानंद दरैक भी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे, लेकिन तब तक भालू जंगल में चला गया था।। वन परिक्षेत्र अधिकारी परमानंद दरैक ने बताया कि वन विभाग के टीम के पहुंचने से पहले ही भालू टैंक से बाहर निकल कर सुरक्षित जंगल की तरफ निकल गया।

Share the news