कुनिहार के मनीष राय बने खंड विकास अधिकारी, HPAS परीक्षा में शानदार सफलता

कुनिहार
कुनिहार क्षेत्र के लिए बड़ी और गर्व की खबर सामने आई है। भाट की हट्टी गांव के होनहार युवक मनीष राय ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HPAS) परीक्षा में सफलता हासिल कर खंड विकास अधिकारी (BDO) के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के बाद पूरे कुनिहार, अर्की व आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
29 वर्षीय मनीष राय वर्तमान में हिमाचल प्रदेश सचिवालय में बतौर क्लर्क सेवाएं दे रहे हैं। उनकी इस सफलता की सूचना मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों, शिक्षकों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयाँ देना शुरू कर दिया।
मनीष राय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढ़लग से प्राप्त की तथा जमा दो की पढ़ाई बॉयज स्कूल सोलन से पूरी की। इसके बाद उन्होंने सोलन कॉलेज से बीएससी की डिग्री हासिल की।
मनीष राय के पिता सोहन लाल वर्तमान में छोटा शिमला पुलिस थाना में उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं, जबकि माता सुनीता देवी गृहिणी हैं। उनके बड़े भाई सुनील राय भी पुलिस विभाग में सेवाएं दे रहे हैं।
अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष राय ने इसका श्रेय अपने माता-पिता, परिवारजनों और गुरुओं को दिया। उन्होंने कहा कि निरंतर मेहनत, आत्मविश्वास और अनुशासन से ही यह मुकाम हासिल हो पाया है। साथ ही उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर लक्ष्य निर्धारित करने और समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

Share the news