कुनिहार बी एल स्कूल कुनिहार में अध्यापक- अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन

बीo एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में अध्यापक- अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया I मंच का संचालन करते हुए मीरा ने सभी अभिभावकों का इस बैठक में आने के लिए स्वागत किया I उसके उपरान्त इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने विद्यालय में अध्यापक- अभिभावक संघ की बैठक में आये सभी पी टी ए सदस्यों और सभी अभिभावकों का स्वागत किया I उसके उपरांत विद्यालय अध्यक्ष ने सभी अभिभावकों को कक्षा दसवीं और बारहवीं के उम्दा परीक्षा परिणाम आने के लिए सभी अभिभावकों को बधाई दी I उन्होंने बतया की इस वर्ष विद्यालय का 100 प्रतिशत परिणाम रहा है जिसमे बच्चों ने 90% और 80% से ज्यादा अंक लिये हैं I उसके बाद उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों, गतिविधियों , एन एस एस , एन सी सी , स्काउट्स एंड गाइड्स , इको क्लब और खेल कूद की गतिविधियाँ , ताईक्वांडो , म्यूजिक विद्यालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी बताया गया I विद्यालय अध्यक्ष ने इस सत्र में होने वाली गतिविधियों के बारे में सभी अभिभावकों को जानकारी प्रदान की I विद्यालय अध्यक्ष ने अभिभावकों के समय –समय पर आपसी सहयोग देने के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया I उन्होंने बताया की बी एल स्कूल को लगातार 30 वर्षों से अच्छे परीक्षा परिणाम देते हुए हिमाचल प्रदेश में A ग्रेड का दर्जा मिला हुआ है I इस विद्यालय के बच्चे अच्छे परीक्षा परिणाम दे कर व् खेल कूद व् अन्य गतिविधियों में भाग लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने विद्यालय का , माता-पिता का और इलाके का नाम रोशन कर रहे है और समाज में एक अच्छे आदर्श नागरिक बन कर उभर रहे हैं तथा देश-विदेश में अपनी सेवाएँ दे रहे है I इस बैठक में अध्यापक- अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तंवर ने विद्यालय प्रबंधन और सभी अध्यापक वर्ग को उम्दा परीक्षा परिणाम देने के लिए बधाई दी और बताया की विद्यालय प्रबन्धन द्वारा बच्चों को दी गई सुख- सुविधाओं, अध्यापकों की लगन और कड़ी मेहनत से यह परीक्षा परिणाम आया है और सभी अभिभावक इस विद्यालय से खुश हैं I विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल व् मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने भी सभी अभिभावकों का इस बैठक में आने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और समय –समय पर अध्यापकों के साथ आपसी सहयोग देने के लिए उनका धय्न्वाद व्यक्त किया I इस बैठक के दौरान सभी के लिए जल पान की व्यवस्था की गई थी I

Share the news