
कुमारहट्टी
कुमारहट्टी में आगामी 2 अक्टूबर, वीरवार को अलखदाता मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। यह निर्णय वीरवार देर शाम मेला कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में मेला आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया।
नवगठित कार्यकारिणी में ब्रिज कपिल को प्रधान, जयपाल अग्रवाल और विजय अग्रवाल को वरिष्ठ उपप्रधान, अशोक सूद, ज्ञान अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता को उपप्रधान, कुंदन वर्मा को कोषाध्यक्ष, मुकेश ठाकुर को सह कोषाध्यक्ष, नवीन सूद और संजय ठाकुर को महासचिव तथा दीपक अग्रवाल रोमी ट्रेलर को सह सचिव नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त अजय ठाकुर, मुकेश गुप्ता, संजीव बंसल, रोहित जादवानी, अनुराग सूद, गौरव गुप्ता, भानु अग्रवाल, अनुभव शर्मा, राजेंद्र ठाकुर, बंटी राणा, शतांशु अग्रवाल, दिलशाद, नरेश अग्रवाल, लेखराज ठाकुर पिंकू, कुशल अग्रवाल, रजत सूद, कुणाल गर्ग, प्रवीण ठाकुर, संदीप अग्रवाल, साहिल बंसल और सौरभ अग्रवाल को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 1 अक्टूबर की शाम टम्मक पूजा के साथ मेले का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं 2 अक्टूबर को दोपहर में वीरभद्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विशाल दंगल आयोजित होगा, जिसमें स्थानीय विधायक विनोद सुल्तानपुरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
मेले के उपलक्ष में अलखदाता पीर की मजार और पूरे बाजार को बिजली की लाइटों से सजाया जाएगा। श्रद्धालु अलखदाता पीर पर चादर चढ़ाकर पूजा करेंगे और टम्मक पूजन के साथ मेले की शुरुआत होगी।
यह मेला पिछले करीब 70 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा है और प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह आयोजन कुमारहट्टी, बड़ोग, धरमपुर, कसौली, सुल्तानपुर, भोज नगर, बोहली और अनहेच सहित आसपास के हजारों ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है। मान्यता है कि अलखदाता मंदिर में सच्चे मन से मन्नत मांगने पर अलखदाता पीर उसकी झोली खुशियों से भर देते हैं।
मेले में लड्डू और जलेबी विशेष आकर्षण बने रहते हैं। बच्चों के लिए झूले और खेलकूद का विशेष इंतज़ाम रहेगा। साथ ही मेले में सैकड़ों दुकानों पर ग्रामीण खरीदारी का भरपूर आनंद लेंगे।
यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक आस्था का प्रतीक बन चुका है।





