
#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*
30 अक्तूबर 2023

देवभूमि में देवी-देवताओं के आदेश कारकूनों और हारियानों के लिए सर्वोपरि हैं। पौराणिक परंपराओं और देव आदेशों का आधुनिकता के इस दौर में भी पालन किया जा रहा है। बंजार उपमंडल के मार्कंडेय ऋषि और लगघाटी के देवता फलाणी नारायण ने लोगों की शराब पीने और धूम्रपान करने की लत खत्म का दी है। दोनों देवताओं ने अपने क्षेत्र में नशा करने वालों का आना-जाना वर्जित कर रखा है। बंजार उपमंडल के मम्जां गांव के ग्रामीण पौराणिक परंपराओं का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।
देवता मार्कंडेय ऋषि (कोठी मंगलौर) का विशेष स्थान मम्जां गांव में है। देवता के आदेशानुसार यहां शराब का सेवन करना और पीकर आना पूरी तरह वर्जित है। अगर किसी व्यक्ति को मम्जां गांव से दूसरे गांवों में जाना हो, लेकिन शराब का सेवन कर रखा हो, ऐसे में उस व्यक्ति को गांव के बाहर से जाना पड़ता है। इसके लिए गांव के बाहर से आवाजाही के लिए अलग से रास्ता बना हुआ है।
लगघाटी के डुपकण गांव के देवता फलाणी नारायण भी नशे के सख्त खिलाफ हैं। देवता को तंबाकू से इतनी नफरत है कि उनके मुख्य देव स्थल डुपकण गांव में तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट घर के अंदर ले जाना भी निषेध है। देवता के हारियान क्षेत्र में यह नियम लागू है। खास बात यह है कि बीड़ी-सिगरेट, तंबाकू के अलावा शराब पर भी यहां पाबंदी है। देव आदेशों का कोई पालन नहीं करता है तो माना जाता है देवता उसे स्वयं दंडित करते हैं।
#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*





