कुल्लू जिला मुख्यालय के सरवरी में टीन शैड में लगी आग, 80 वर्षीय व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत

#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*

13 फरवरी 2023

 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय के सरवरी में सोमवार सुबह एक टीन शैड में आग लग गई। जिसमें एक 80 वर्षीय व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पहुंची अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। बुजुर्ग की पहचान जीतराम के रूप में हुई और वह नेपाल का रहने वाला था। वहीं पुलिस भी मामले की जांच करने में जुट गई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। अग्निशमन अधिकारी कुल्लू ठाकुर दास ने कहा कि आग सोमवार सुबह करीब छह बजे के आसपास लगी थी।

#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*

Share the news