कुल्लू में अपराध नियंत्रण एवं पुलिस कल्याण पर समीक्षा बैठक सम्पन्न

कुल्लू। पुलिस लाइन बाशिंग स्थित सभागार में जिले में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता और पुलिस कल्याण से जुड़े मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक मदन लाल ने की।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान, उप पुलिस अधीक्षक शेर सिंह, राजेश कुमार, क्षमा दत्त, राजीव मेहता, सभी थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान एसपी ने पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

समीक्षा में जिले में हाल के आपराधिक मामलों का विस्तृत विश्लेषण किया गया तथा सभी थाना प्रभारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए गए। नशा-निरोधक अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष बल देते हुए एसपी ने कहा कि नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

एसपी मदन लाल ने स्पष्ट किया कि जिला पुलिस अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाज में सुरक्षित वातावरण बनाए रखना पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Share the news