# कुल्लू में खाई में गिरने से बची बस #सैंज के बिहाली में टायर सड़क से उतरकर जमीन में धंसे # मनाली जा रही थी बस |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

30 जनवरी 2023

हिमाचल में कुल्लू की सैंज घाटी में सोमवार सुबह एक निजी बस स्किड होकर खाई में गिरते-गिरते बची। बस के टायर सड़क से बाहर निकल कर जमीन में धंस गए। बस स्किड होने से उसमें सवार यात्री दहशत में आ गए।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के समय बस में 5 यात्री सवार थे, जिनकी जान बच गई। यह बस बस शैंशर से मनाली की ओर आ रही थी। जब बस जंगला बिहाली के पास पहुंची तो अचानक टायर स्किड हो गए। बस के टायर सड़क से बाहर निकलकर कच्चे मलबे में धंस गए, जिस कारण बस खाई में जाने से बच गई।

सड़क में धंसे बस के टायर।

हादसों का ब्लैक स्पॉट, नहीं लगे क्रैश बैरियर
क्षेत्र के लोगों की मानें तो इस मार्ग पर जंगला के पास पिछले साल हुए भीषण हादसे के बाद विभाग ने इसे ब्लैक स्पॉट घोषित किया है। सैंज से लेकर शैंशर तक 6 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे, लेकिन अभी तक सिर्फ एक ही जगह पर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं। 5 ब्लैक स्पॉट पर क्रैश बैरियर नहीं लगाए जा सके हैं, जिस कारण इस मार्ग पर अभी भी हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है।

बारिश बर्फबारी के कारण सड़क पर फिसलन
गौरतलब है कि 2 दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण जिला कुल्लू की अधिकतर सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं और कई जगह सड़क पर चिकनी मिट्टी और मलबा भी आ गया है, जिस कारण वाहन स्किड हो रहे हैं। लिहाजा इस स्पॉट पर भी सड़क पर मिट्टी आ गई है, जिस वजह से जब बस यहां से गुजर रही थी तो स्किड हो गई।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news