
केलांग
लाहौल-स्पीति : हिमाचल प्रदेश के राजस्व, जनजातीय विकास, उद्यान एवं शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय, केलांग के कॉन्फ्रेंस हॉल में परियोजना सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसके राजस्व बागवानी एवं जनजातीय मंत्री ,विधायक अनुराधा राणा एवं सभी सदस्यों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया ।का बैठक में इस बैठक में लाहौल-स्पीति जिले के जनजातीय विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
बैठक की शुरुआत में मंत्री ने केलांग में लंबे समय से लंबित सीवरेज प्लांट के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य, शिक्षा और अग्निशमन विभागों के भवनों की स्थिति पर भी व्यापक चर्चा हुई।
बैठक में स्थानीय विधायक अनुराधा राणा भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। चर्चा का मुख्य फोकस कृषि, मत्स्य पालन, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), जल शक्ति, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभागों से जुड़ी चुनौतियों और विकास योजनाओं पर था।
बैठक में पिछली बैठक के सभी बिंदुओं की समीक्षा और उनकी प्रगति की विस्तृत जांच भी की गई। वन अधिकार अधिनियम (FRA) के तहत लंबित सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटाने के भी निर्देश मंत्री ने दिए। इसके साथ ही लिंडुर एवं करपट पुनर्स्थापन से संबंधित आदेशों की समीक्षा की गई तथा जाहलमा नाले के तटबंध कार्य की प्रगति का मूल्यांकन किया गया।
इसके अतिरिक्त, कुकुमसेरी कॉलेज और उदयपुर में प्रस्तावित बहुतकनीकी संस्थान के लिए भूमि संबंधी सभी आवश्यक औपचारिकताओं को तत्काल पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपनी समस्याओं और विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की ताकि इन क्षेत्रों में प्रभावी सुधार सुनिश्चित हो सके।बैठक के अंत में उपायुक्त लाहुल स्पीति किरण भड़ाना ने बैठक में आने के लिए मंत्री,विधायक एवं सभी सदस्यों का जिला प्रशासन की और से धन्यवाद किया व बैठक में उठाये गए सभी मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया ।इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष वीना देवी,जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सुशील कुमार,मोहन लाल एवं केसंग , जिला परिषद सदस्य दोरजे लहरजे,बीडीसी अध्यक्ष बिपिन शाशनी,पुलिस अधीक्षक शिवानी महला,सहायक आयुक्त कल्याणी तिवाना,डीएफओ इन्द्र जीत सीरा,डीएसपी रश्मि शर्मा, बीडीओ विवेक गुलेरिया सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।





