कैबनेट में शामिल होगा बिलासपुर, सीमेंट के दाम पर जताई अनभिज्ञता : सुखविंद्र सिंह

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

19 अक्तूबर 2023

CM Sukhvinder Singh Sukhu Visit to Bilaspur Himachal Pradesh

सरकार बनने के बाद पहली बार बिलासपुर के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि बिलासपुर मंत्रिमंडल में शामिल होगा। यह किसने कहा कि नहीं होगा। लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल में कांग्रेस भी तैयार है और सरकार भी तैयार है। बताते चलें कि इस दौरान सीएम के साथ बिलासपुर से कांग्रेस के एकमात्र विधायक राजेश धर्माणी साथ थे।

धर्माणी को मंत्रिमंडल में शामिल न करने के सवालों पर सीएम ने कहा कि बिलासपुर मंत्रिमंडल में जरूर शामिल होगा। सीमेंट के दाम बढ़ाने के सवाल पर सीएम बोले कि मुझे जानकारी ही नहीं थी कि प्रदेश में सीमेंट के दाम बढ़े हैं। आज बिलासपुर आकर मीडिया से ही पता चला है। सीएम सुक्खू ने कहा कि आपदा के समय भाजपा ने जनता के साथ खड़े होने की बजाय राजनीतिक रोटियां सेंकी।

विधानसभा में हमारी सरकार ने विशेष राहत पैकेज के लिए प्रस्ताव पारित किया लेकिन भाजपा ने प्रदेश को राहत नहीं दी। सीएम ने कहा कि अब अपने हक का 12 हजार करोड़ का क्लेम किया है जो हमारा अधिकार है। उम्मीद है कि नियमों के अनुसार यह राशि प्रदेश को जल्द मिलेगी।

जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर सीएम ने कहा कि समय आने पर उनकी भी बात सुनी जाएगी लेकिन जिप कर्मचारियों को भी समझना चाहिए कि यह हड़ताल का सही समय नहीं था। कहा कि इस आपदा की घड़ी में प्रदेश की जनता सरकार के साथ खड़ी रही उसके लिए उनका आभारी रहूंगा।

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

Share the news