कोटला गांव में जल जीवन मिशन के तहत 20 लाख रुपये की लागत से पेयजल टैंक का करवाया निर्माण

#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो*

7 फरवरी 2023

हमीरपुर के विकास खंड बिझड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत दलचेहड़ा के कोटला गांव में जल शक्ति विभाग बड़सर ने जल जीवन मिशन के तहत 20 लाख रुपये की लागत से पेयजल टैंक का निर्माण करवाया है। 75 हजार लीटर क्षमता वाले इस पेयजल टैंक से शीघ्र ही क्षेत्र की आधा दर्जन पंचायतों को सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति होगी।

स्थानीय लोगों राकेश कुमार, विनोद सिंह, रामपाल राणा, सुरेश कुमार आदि ने कहा कि पूर्व में सभी पंचायतों को चकमोह में स्थापित 25 हजार लीटर क्षमता वाले पेयजल टैंक से पेयजल आपूर्ति होती थी। लेकिन कम भंडारण क्षमता होने से सभी पंचायतों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता था। वर्तमान में नए पेयजल टैंक के बनने से सभी पंचायतों को सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति होगी। पूर्व में इस टैंक के नहीं होने से लोगों को सप्ताह में तीसरे दिन पानी की आपूर्ति होती थी। लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था। लेकिन अब नए टैंक के बनने से सभी पंचायतों को सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति होगी। इस बारे में जल शक्ति विभाग बड़सर के कनिष्ठ अभियंता आशीष कुमार ने कहा कि कोटला में 75 हजार लीटर वाले क्षमता वाले पेयजल टैंक का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शीघ्र ही टैंक के साथ लगती आधा दर्जन पंचायतों को टैंक से नियमित पेयजल आपूर्ति दी जाएगी।

#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो*

Share the news