

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
8 नवंबर 2022
नंगल। जिला मुख्यालय रूपनगर में संपन्न हुई जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में बीबीएमबी डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
स्कूल की प्राध्यापिका सुनीता मरकन ने कहा कि अंडर 14 की इस चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में बीबीएमबी डीएवी स्कूल की छात्र-छात्राओं ने 3 स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्र अरूण शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ धावक का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। संवाद





