
#खबर अभी अभी दाड़लाघाट ब्यूरो*
4 नवम्बर 2024
ऑल इंडिया मैथ क्लब के संस्थापक डॉ. चंद्रमौली जोशी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घनागुघाट का दौरा किया और स्कूल की अमृत भारत गणित यात्रा को सफल बनाने में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। उन्होंने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के पदक विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या एवं हिंदी प्रवक्ता सुनीता ठाकुर को सौंपे।
इसके अलावा राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक पुष्पेन्द्र कौशिक को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर पुष्पेंद्र कौशिक ने कहा कि कोविड काल में गणित विषय को रोचक बनाने के लिए की गई यह यात्रा अद्वितीय प्रयास था।
इस उपलब्धि को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स तथा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट स्कूल देश के उन 75 स्कूलों में से एक है, जिसने इस अमृत भारत गणित यात्रा में हिस्सा लिया।हिंदी प्रवक्ता व कार्यकारी प्रधानाचार्या सुनीता ठाकुर ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि यह असीम गर्व की बात है कि घनागुघाट स्कूल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है।उन्होंने सभी शिक्षकों और छात्रों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी।





