
#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*
30 जुलाई 2023
उपमंडल अंब के तहत पड़ती पंचायत टकारला में बरसात में आई बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। बरसात के कारण गारनी खड्ड चैनेलाइजेशन को भारी नुकसान हुआ है। इसके कारण गांव टकारला और बडूही में खतरे का अंदेशा हो गया है। पानी ने बाढ़ के कारण बहुत तबाही मचाई है। इस कारण दोनों साइड से चैनेलाइजेशन को नुकसान हुआ है।
स्थानीय देशराज शर्मा, ठाकुर पुरुषोत्तम, निर्मल सिंह, तरलोक सिंह, पुष्पेंद्र, रणजीत, सुरेंद्र, पंकज शर्मा, ओमप्रकाश, राजकुमार, रविदास, वेद प्रकाश, चमन लाल, राजेश शर्मा, उपप्रधान राजीव शर्मा, प्रधान रेनू बाला, समीर सिंह, शंभू राम, सुलोचना देवी और अन्य ने सरकार से मांग की है कि जल्द मरम्मत कार्य को शुरू करवाया जाए।
#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*





