# गीता आदर्श विद्यालय सोलन द्वारा इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन ।

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

6 अप्रैल 2023

वीरवार को सोलन के ऐतिहासिक मैदान में गीता आदर्श विद्यालय सोलन द्वारा इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें स्कूल के अर्जुना सदन ,एकलव्य सदन, गीता सदन और कृष्णा सदन के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, और खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया।

इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ स्नेह शर्मा उप प्रधानाचार्या पंपोष गुप्ता और स्कूल के सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।

स्कूल के पीजीटी फिजिकल एजुकेशन अध्यापक विकास वर्मा ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता लगातार स्कूल में करवाई जाती है।

और उन्होंने खेल के महत्व के बारे में बताया कि खेलकूद से हमारा शारीरिक और मानसिक दोनों विकास होते हैं, और स्कूल में इवेंट वाइस सभी एक्टिविटीज समय समय पर करवाई जाती है।

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news