
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
6 सितंबर 2023


रक्तदान को महादान भी कहा जाता है जिससे किसी व्यक्ति को नया जीवन मिल सकता है एक सामान्य व्यक्ति एक बार में एक यूनिट ब्लड डोनेट करके तीन लोगों की जान बचा सकता है।ब्लड डोनेशन से ब्लड प्रेशर और वजन दोनों नियंत्रित रहती हैं वही हार्ट अटैक से लेकर कैंसर जैसी बीमारियां होने का भी खतरा कम रहता है।

बुधवार को गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार यह ब्लड डोनेशन कैंप हर वर्ष सविता गर्क की याद में किया जाता है। और जो बच्चे ब्लड डोनेट नहीं कर सकते थे उन्होंने आज स्टेशनरी, कपड़े, किताबें इत्यादि चीजे दान की।

इस विषय पर जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य लखविंद्र कौर अरोड़ा ने बताया की आज गुरुकुल इंटरनेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। और जो बच्चे अभी ब्लड डोनेट नहीं कर सकते उन्होंने स्टेशनरी, किताबे और कपड़े जैसी कई वस्तुएं दान की है। इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए डॉक्टर ममता ठाकुर ने बताया की आज ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है जिसमे की 25 से 26 यूनिट ब्लड एकत्रित करने का टारगेट रखा गया है। उन्होंने लोगो से अपील की है की जिन लोगो का ब्लड 12 एचपी से ज्यादा है उन्हे रक्त दान अवश्य करना चाहिए।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





