
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, कुनिहार मे शनिवार को स्कूल की अध्यक्षा स्वर्गीय सविता गर्ग की पुण्य स्मृति में अपलॉम्ब टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गुरुकुल international स्कूल के अतिरिक्त जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार , डी एवी स्कूल कुमारहट्टी,साई ब्लाइट स्कूल धरमपुर, राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय कुनिहार और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
बतौर मेज़बान गुरुकुल international स्कूल, कुनिहार ने अतिथि विद्यालयों का गुरुकुल परंपरा के अनुसार स्वागत किया। मुख्य अतिथि के तौर पर गुरुकुल international स्कूल कुनिहार के निर्देशक समीर गर्ग और अदिति गर्ग ने शिरकत की। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सरस्वती वंदना द्वारा माँ सरस्वती की अराधना की गई।
विद्यालय की जूनियर कॉर्डिनेटर कुसुम कुमारी ने सभी विद्यालयों का अपलॉम्ब टैलेंट में शामिल होने के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया।इसके पश्चात विभिन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया एकगया। जिसमे कविता उद्घोष और नाटक, चित्रकला और क्लेमॉडलिगं प्रतियोगिताएं शामिल थी। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर वैशाली बिस्वास ने कार्यक्रम के स्नेह पूर्ण समापन को लेकर सभी विद्यालयों के साथ-साथ मुख्य अतिथि का भी धन्यवाद किया।





