गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से की बात, पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकालें सभी राज्य

नई दिल्ली।

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ चौतरफा कदम उठा रही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से उनके यहां पाकिस्तानी नागरिकों की जल्द से जल्द पहचान करने को कहा है, जिससे कि उन्हें वापस भेजा जा सके। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर उनसे अपने राज्य में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने को कहा है। श्री शाह ने इन लोगों की पहचान कर इन्हें वापस भेजने की कार्रवाई शुरू करने को भी कहा है। उन्होंने राज्यों से इसकी जानकारी केंद्र सरकार को भी देने को कहा है, जिससे कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए जा सकें और उन्हें जल्द वापस भेजा जा सके।

उधर, पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच गुरुवार रात को नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना की ओर से फायरिंग की गई। गोलीबारी छोटे हथियारों के जरिए की गई। भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान डरा हुआ है। वह भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से छटपटा रहा है। इस डर से पड़ोसी मुल्क की ओर से फायरिंग की गई है।

सिंधू का एक बूंद पानी नहीं जाएगा पाकिस्तान

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तनाव के बीच जल संसाधन मंत्री सीआर पाटिल ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया कि सिंधु जल संधि को लेकर सरकार ने जो निर्णय लिया है, उसका पालन किया जाएगा। सिंधु नदी का एक बूंद पानी पाकिस्तान नहीं जाने दिया जाएगा। यह फैसला तीन चरण में लागू होगा। तुरंत, मिड टर्म और लांग टर्म। पाकिस्तान में एक बूंद भी पानी न जाए, यह व्यवस्था की जाएगी। सिंधु जल संधि स्थगन के बाद पानी के प्रबंधन और उपयोग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर शुक्रवार को बैठक हुई थी।

इस बैठक में विदेश मंत्री, जल शक्ति मंत्री और तीनो मंत्रालय के सचिव स्तर के अधिकारी मौजूद थे। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान जाने वाला पानी रोका जाएगा। पाकिस्तान पर जल्द ही इसका असर दिखेगा। पानी रोकने के बाद बांधों की क्षमता बढ़ाई जाएगी और इसके लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि ज्यादा पानी स्टोर हो सके। इसके साथ ही बांधों की गाद हटाई जाएगी। बांधों से फ्लशिंग भी की जाएगी।

बांदीपोरा में एक आतंकी ढेर, दो के घर उड़ाए

श्रीनगर। भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेना शुरू कर दिया है और शुक्रवार को उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिला में एनकाउंटर में एक आतंकी का मारा गिराया। मारे गए आतंकी का नाम अल्ताफ बताया जा रहा है और वह लश्कर का स्थानीय कमांडर था। मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए
हैं। उधर, दक्षिण कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के घर ध्वस्त कर दिए गए हैं, जिनके बारे में माना जा रहा है कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए घातक हमले में उनका हाथ था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि त्राल पुलवामा के मोनाघामा इलाके के आसिफ शेख और अनंतनाग के आदिल हुसैन थोकर के घरों में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को विस्फोट किया गया।

Share the news