ग्राम पंचायत बहेड़ी के गांव गुनाह में नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने मेन रोड से हाई स्कूल तक बनाए गए 1.5 लाख रुपए की से बनाए गए रोड का उदघाटन किया .

Manish Kumar Nalagarh:ग्राम पंचायत बहेड़ी के गांव गुनाह में नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने मेन रोड से हाई स्कूल तक बनाए गए 1.5 लाख रुपए की से बनाए गए रोड का उदघाटन किया इस रोड को बनाने की जनता की बहुत बहुत समस्या थी जिसका की अब समाधान कर दिया गया जनता ने इसको बनाने के लिए पूर्व विधायक के एल ठाकुर का जोरदार स्वागत और धन्यवाद किया के एल ठाकुर ने बताया कि पंचायत में अनेकों बिकास कार्यों के लिए धन उपलब्ध करवा दिया गया है जिनका की पंचायत द्वारा कार्य लगाएं गए है कुछ का तो कार्य पूर्ण कर लिया गया और कुछ का कार्य जल्दी ही शुरू कर दिए जायेंगे ,

समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का समाधान किया उसके लिए मौजूद जनता ने दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया, उन्होंने बताया कि लिंक रोड बहेड़ी से बड़ोग के निर्माण के लिए एक लाख दे दिए गए है
बगोंटा से जाड़ रोड के लिए एक लाख रुपए दिए है, बैरी के घाट से रैला जाबलू लिंक रोड के लिए 1.5 लाख रुपए पंचायत को दे दिए है जिनका कार्य भी जल्दी से जल्दी पूर्ण करवा दिया जायेगा,
और उन्होंने बताया कि बड़ोग से गुनाह स्कूल तक 2 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया और गुनाह में खेल ग्राउंड के बचे हुए कार्य के लिए 1.5 लाख रुपए दिया जायेगा ,और स्कूल के फर्नीचर के लिए धन देने की डिमांड की
जगलोग से बाल के डोरा तक (शमशान घाट) तक के रोड के निर्माण के लिए 1.5 लाख देने का आश्वासन दिया ,और बड़ोग से गुनाह स्कूल के रोड के लिए 2 लाख रुपए की घोषणा की,और बड़ोग गांव की पुलियों के निर्माण के लिए 2लाख रुपए,और बड़ोग के खेल मैदान के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की
और उन्होंने बताया कि बनाई गईं नई रोड के साथ साथ जनता की भूमि को बचाने के लिए जनता ने 3 लाख की डिमांड की और पुर्व विधायक ने बताया कि इनकी समस्या इस समस्या को भी हल करने के लिए भी राशी उपलब्ध करवा दी जाएंगी , और उन्होंने बताया कि यहां जनता आस्था से जुड़े हुए बाबा बालक नाथ मंदिर ढलगड़ को जाने के लिए रोड बना दिया गया है और इस रोड को अच्छे ढंग से बनाया जायेगा , इसके लिए भी पंचायत को 2 लाख और देने का आश्वासन दिया और दूसरी तरफ से ग्राम पंचायत मितीयां की और से भी इस मंदिर तक इसको बनाया गया है और इसके बचे हुए कार्य को भी जल्दी से पूरा करवा दिया जायेगा ताकि जनता को आने जाने में कोई समस्या ना हो और ठाकुर ने बताया कि जगलोग की पुरानी लाइन को बदलने के लिए 5 लाख रुपए दिये गए है उसका भी जल्दी से जल्दी कार्य पूर्ण कराया जायगा ,
और इसके अलावा उन्होंने पंचायत में स्वीकृत करवाए गए कार्यों का निरक्षण किया
और उन्होंने बताया कि पंचायत में गलियों के कार्यों को ज्यादा तर कर दिया गया है और बची हुई गलियों को भी जल्दी से जल्दी पका करवा दिया जाएगा और पानी बिजली व अन्य समस्याओं का समाधान कर दिया गया है
ठाकुर ने बताया कि यहां जनता की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और बची हुई समस्याओं को भी जल्दी हल करने का आश्वासन दिया
और उन्होंने कहा कि अधिकारियो और कर्मचारियों को समय समय पर निर्देश दिए जाते हैं ताकि जनता के कार्य को जल्दी से जल्दी हल किया जाए।और बाकी बचे हुए कार्यों को भी जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा और बिजली पानी सड़कों की समस्याओं को भी जल्दी से जल्दी समाधान किया जा रहा है
ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है
के एल ठाकुर ने कहा की इन कार्य को करवाने के लिए लोगों ने अपनी इस मांग को उनके समक्ष रखा था और जनता के लिए धन उपलब्ध करवा कर इनके कार्यों को शुरू करवा दिया गया है और अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं कि जनता के अन्य कार्य को जल्दी से जल्दी किया जाए ओर सभी कार्यों के निर्माण क्वाल्टी भी अच्छी होनी चाहिए ताकि लोगों को सही सुविधा मिल सके।
इस मौके पर बहेड़ी पंचायत के प्रधान सतपाल सिंह, उप प्रधान चुनी लाल , भाजपा मण्डल अध्यक्ष बलदेव ठाकुर , बीडीसी डोली नंद लाल धीमान, बीडीसी नं ड रीना देवी, बीसीसी चमदार विकास कुमार, राम राज , दाता राम , डाक्टर सुंदर लाल, खाला पंचायत के प्रधान बाबू राम, वॉर्ड मेंबर राज कुमार, सूबेदार राम लोक, हेम राज नेर, सूबेदार रति राम, संत राम , नंद लाल, नंद लाल, बाबू राम व आई हुई पंचायत की गणमान्य जनता मौजूद रही

Share the news