
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
27 फरवरी 2023
हिमाचल की दून विधानसभा के गांव माइनिंग से हुए परेशान क्या शरारती तत्व के हौसले हुए बुलंद लोगों की जमीनों तक की जा रही धड़ल्ले से माइनिंग लोगों की सरकार नहीं सुन रही समस्या 1100 कॉल पर भी लोगों को निराशा मिली क्या बद्दी में नेताओं या बड़े लोगों की शह पर हो रही माइनिंग धड़ल्ले से बड़ा सवाल लेकिन सरकार नहीं ले रही बद्दी नालागढ़ के लोगों का दर्द लोगों की सरकार से अपील क्या कसूर है हमारा कुछ लोगों की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि सरकारी जमीन तो सरकारी लेकिन आमजन लोगों की जमीने भी दिन- रात जोरों शोरों से उखाड़े जा रही है जा रही है बड़े-बड़े माइनिंग माफिया अपने फायदे के लिए गरीबों की जमीनों को खत्म करके उनका गला गोट रहे गला ऐसा ही मामला आज आज ग्राम पंचायत मंदाला के गांव बागुवाला में माइनिंग से परेशान लोगों ने पुलिस को बुलाया जिस पर ग्रामीणों ने हो रही दिन-रात माइनिंग से तंग आकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गांव वालों का यह भी कहना है कि हमारे खेतों को भी नुकसान हो रहा है माइनिंग वाले धीरे-धीरे उनकी जमीनों तक पहुंच चुके हैं उन्होंने कहा कि अब अपनी जमीनों की वह कैसे रक्षा करें वहीं पर बुजुर्गों ने यह भी कहा यहां पर किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं है और बड़े दुख के यह साथ यह कहना पड़ रहा है कि शिमला 1100 पर बी कॉल करने के बावजूद इस समस्या का हल आज तक नहीं हो पाया है और आज बड़े दुखी मन से इकट्ठे होकर पुलिस प्रशासन को गुहार लगानी पड़ रही है और साथ में यहां के प्रशासन से भी वह गुहार लगा रहे हैं अब देखना यह है कि क्या इसका हल निकलता है या नहीं अगर नहीं निकला तो उन्हें आंदोलन का रुख अपनाना पड़ेगा बार शिकायत करने पर भी निराशा ही मिल रही है
एसएचओ बरोटीवाला श्यामलाल कौंडल ने बताया मामला ध्यान में आया है पुलिस समय अनुसार हर कार्रवाई कर रही है माइनिंग वालों के दिन रात चालान किए जा रहे हैं लेकिन कुछ शरारती तत्व जो है कि मानता ही नहीं और स्थानीय गांव वासी आज आए हैं दिन रात चौकसी बढ़ा दी जाएगी और मैंने करने वालों को रोका जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





