
भगेड़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ग्वाल मुठाणी के पर्यटन वोकेशनल विद्यार्थियों ने एशिया के सबसे बड़े मत्स्य प्रजनन केंद्र दयोली का भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने मछलियों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी हासिल की राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता श्याम लाल शर्मा ने बताया कि यहां पर दुर्लभ प्रजाति की मछलियां भी देखी गई जो भिन्न रंगों की थी इसके उपरांत घाघस में स्थित चित्रकूट होटल में विद्यार्थियों ने होटल मैनेजमेंट की कार्य प्रणाली भी देखी इस मौके पर प्रयोगशाला सहायक राजेंद्र कुमार मीरा देवी भी मौजूद रही





