
#खबर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो*
22 दिसंबर 2022
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अभी राहत नहीं मिलेगी। गंगा के किनारे वाले मैदानी क्षेत्रों में नमी और हल्की हवाओं के कारण अगले 24 घंटों में रात और सुबह के सुबह के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अधिकतर इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक न्यूयनत तापमान पांच डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है। घने कोहरे के चलते लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस ट्रक से टकराकर पलट गई। उसके बाद एक-एक कर कई वाहन बस से टकराते गए।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) के अनुसार मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 2:30 घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस चार घंटे, गाजीपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 4:30 घंटे की देरी से चल रही थी घने कोहरे के कारण बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में भी सड़क यातायात बाधित रहा। कम दृश्यता के चलते कई जगह भारी जाम लग गया। हालांकि, हवाईअड्डे पर उड़ानें प्रभावित नहीं हुईं। अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़, वाराणसी और लखनऊ में मंगलवार की रात भारी कोहरा होने की वजह से तीन उड़ानें दिल्ली लौट आईं या उन्हें दिल्ली डायवर्ट किया गया। बुधववार को पालम हवाईअड्डे पर दृश्यता 400 मीटर और सफदरजंग हवाईअड्डे पर दृश्यता 500 मीटर थी, मंगलवार को दोनों जगह 50 मीटर दृश्यता थी। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण से पश्चिम की तरफ बहने वाली हवाओं के चलते दृश्यता में कुछ सुधार हुआ।
#खबर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो*





