घरेलू उपभोक्ताओं पर बिजली की मार, 300 यूनिट से ऊपर इतनी महंगी हुई बिजली

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

21 सितंबर 2024

हिमाचल प्रदेश में एक के बाद एक बिजली सब्सिडी में कटौती खत्म होनी शुरू हो गई है। उद्योगों की सब्सिडी पर कैंची चलाने के बाद अब सरकार ने उन घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की एडिशनल बिजली सब्सिडी बंद कर दी है जो 300 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते हैं। राज्य में ऐसे लगभग 93 हजार घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं जो मासिक 300 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते हैं। उनको सरकार 1 रूपए 03 पैसे प्रति यूनिट एडिशनल सब्सिडी देती थी जो अब बंद कर दी गई है। इससे इन उपभोक्ताओं के लिए मासिक आधार पर 15 फीसदी बिजली महंगी हो जाएगी।

इन घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की एडिशनल सब्सिडी को खत्म करने के संबंध में बिजली बोर्ड ने नियामक आयोग को पत्र लिख दिया है और सरकार के फैसले से उसे अवगत करा दिया है। क्योंकि टैरिफ बिजली नियामक आयोग ही डिसाइड करता है। प्रदेश में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की बात करें तो साढ़े 18 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं और कुल उपभोक्ताओं की बात करें तो यहां पर साढ़े 28 लाख उपभोक्ता हैं। जो फैसला बिजली बोर्ड ने लिया है वो उन घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए है जो 300 यूनिट से ज्यादा मासिक आधार पर बिजली का इस्तेमाल करते हैं। उनको सरकार बिजली के बिल पर 300 यूनिट से ऊपर 1 रूपए 03 पैसे प्रति यूनिट की सबसिडी प्रदान करती है जिसे बंद कर दिया गया है। यानि अब इतनी बिजली मासिक इस्तेमाल करने वाले घरेलू बिजली उपभोक्ता को लगभग 15 फीसदी महंगी बिजली मिलेगी। करीब 300 से 500 रूपए तक मासिक बिजली में बढ़ोतरी हो जाएगी। राज्य में ऐसे 93 हजार के करीब उपभोक्ता हैं।

Share the news