घुमारवीं में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

घुमारवीं
उप मंडल अधिकारी (ना.) घुमारवीं गौरव चौधरी की अध्यक्षता में आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समारोह को भव्य, सुव्यवस्थित एवं गरिमामय ढंग से आयोजित करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उप मंडल अधिकारी गौरव चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी घुमारवीं में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व देश की लोकतांत्रिक परंपराओं और संविधान की गरिमा का प्रतीक है, जिसे सभी विभागों के आपसी समन्वय से सफल बनाया जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया जाएगा। इसके उपरांत ठीक 10:55 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के पश्चात पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियां मार्च पास्ट करते हुए सलामी देंगी। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण देखने को मिलेगा।
मार्च पास्ट के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ये कार्यक्रम देशभक्ति की भावना पर आधारित होंगे, जिनमें स्कूली बच्चों और विभिन्न संस्थाओं की सहभागिता रहेगी। उप मंडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पहले से तैयार की जाए, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों, विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। उपमंडलाधिकारी ने कहा कि पुरस्कार वितरण का उद्देश्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और समाज में सकारात्मक संदेश देना है।
कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को मिठाई वितरित की जाएगी, जिससे समारोह का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया जा सके। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, मंच, ध्वनि प्रणाली एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा किया जाए।
बैठक में पुलिस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, व्यापार मंडल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उप मंडल अधिकारी ने सभी से आपसी सहयोग और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया, ताकि 26 जनवरी का यह राष्ट्रीय पर्व घुमारवीं में सफलतापूर्वक और यादगार ढंग से मनाया जा सके।

Share the news