# चंडीगढ़ पहुंचा शहीद पवन का पार्थिव देह # मुख्यमंत्री ने वीर सैनिक की शहादत पर शोक व्यक्त किया|

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

1 मार्च 2023

चंडीगढ़ पहुंचा शहीद पवन का पार्थिव देह, मुख्यमंत्री ने वीर सैनिक की शहादत पर शोक व्यक्त किया.

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में हुई आतंकी मुठभेड़ में शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के पिथ्वी गांव से संबंध रखने वाले 55 आरआर ग्रेनेडियर्स के सिपाही पवन कुमार की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने कर्तव्यपरायण जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि शहीद पवन कुमार की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news