चंबा के साथ लगती साल नदी में सैकड़ो फूट नीचे गिरी स्कूटी

जाको रखे साइया,मार सके न कोय….ऐसा ही एक सड़क हादसा उस समय चित्रारथ हुआ जब चम्बा-साहो मार्ग पर बालू के समीप एक स्कूटी नाले में सैकड़ो फूट नीचे जा गिरी। गनीमत यह रही कि स्कूटी पर सवार व्यक्ति झाड़ियों में फस गया जिससे लोगों ने व्यक्ति को जैसे तैसे बाहर निकाल लिया है। इस हादसे में स्कूटी चालक व्यक्ति को मामूली चोटें आयी हैं.जबकि स्कूटी सीधे साल नदी में गिर कर चकनाचूर हो गयी है…देर सांय यह घटना घटित हुई थी, हादसे के तुरंत बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई। पर इस हादसे में उस स्कूटी को कौन व्यक्ति चला रहा था इसका कोई पता नहीं चल पाया है।
Share the news