चलती कार में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप, चालक ने कूदकर बचाई जान

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 सितंबर 2023

Sudden fire in a moving car created panic

चक्कीमोड़ में चलती कार में आग लग गई। जिसके बाद चालक तुरंत कार रोककर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है। कार चालक सोलन से परवाणु लेबर लेकर जा रहा था।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news