
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
6 नवम्बर 2024
सोलन शहर में अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर नगर निगम द्वारा कई बार व्यापारियों के चालान भी किए जा चुके हैं लेकिन उसके बाद भी व्यापारी अतिक्रमण करने से नहीं हट रहे हैं नगर निगम द्वारा बार-बार व्यापारियों से अपील की जा रही है कि सोलन को अतिक्रमण मुक्त बनाने में योगदान दे लेकिन व्यापारियों के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रही है।
इस विषय पर जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त एकता कप्टा ने बताया कि व्यापारियों के चालान करने के बाद भी व्यापारी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि सोलन शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में योगदान दें जिससे पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े।





