चिट्टा तस्करों पर राज्यव्यापी शिकंजा, तीन जिलों में समन्वित कार्रवाई; तीन हिरासत में

Himachal : :
मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत चिट्टा तस्करों पर निर्णायक कार्रवाई जारी है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस ने आज बद्दी, कुल्लू और सिरमौर जिलों में एक साथ समन्वित एवं लक्षित कार्रवाई करते हुए पीआईटी एंड एनडीपीएस अधिनियम के तहत तीन चिट्टा तस्करों को हिरासत में लिया है।

प्रवक्ता के अनुसार, प्रदेश में इस अधिनियम के अंतर्गत अब तक निरुद्धियों की संख्या 65 हो चुकी है। साथ ही चिट्टा तस्करों की करीब 48 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

इसके अतिरिक्त, हिमाचल प्रदेश पुलिस एवं औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा 19 और 20 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय राज्यस्तरीय विशेष प्रवर्तन अभियान भी संचालित किया गया, जिसके तहत नशे के नेटवर्क पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई की गई।

Share the news