
शिमला जिले में पुलिस के डिटेक्शन सेल ने नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 810 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान सूर्या देव निवासी गांव व पोस्ट ऑफिस खाबल, तहसील चिढ़गांव, जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार हेड कांस्टेबल विशाल नैंटा जांच अधिकारी डिटेक्शन सेल सब-डिवीजन रोहड़ू को रविवार सुबह करीब 8:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सूर्या देव चिढ़गांव बाजार क्षेत्र में चरस की बिक्री में लिप्त है।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में रेडिंग पार्टी गठित की और आंध्रा पावर हाउस चिढ़गांव के पास पहुंची। तलाशी के दौरान आरोपी सूर्या देव के कब्जे से 810 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। यह कार्रवाई पुलिस की नशा मुक्ति मुहिम का हिस्सा है। पुलिस ने पिछले महीनों में कई बड़े नशा तस्करों को पकड़ा गया है।
नालागढ़ का युवक 60 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस की टीम ने नालागढ़ के एक युवक को 60 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम फोरलेन पर स्वारघाट क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान करमाला बस स्टॉप के पास स्थित वर्षा शालिका के नीचे एक युवक संदिग्ध अवस्था में पाया। शह होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली और उससे 60 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी की पहचान रणवीर सिंह (22) निवासी गांव कुलाड़ी, तहसील नालागढ़ सोलन के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि मामले की जांच जारी है।





