# चिल्ड्रन पार्क सोलन का नगर निगम की टीम ने किया निरीक्षण #5.50लाख की लागत से लगेंगे नए झूले |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

23 फरवरी 2023

सोलन के माल रोड स्थित चिल्ड्रन पार्क का वीरवार को नगर निगम की टीम ने औचक निरीक्षण किया। शाम 4 बजे डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा, ज्वाइंट कमिश्नर प्रियंका चंद्रा सहित एसडीओ मोके पर पहुँचे और पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्क में नए लगने वाले झूलो को लेकर ठेकेदार को ज़रूरी हिदायतें दी गईं।

बता दें कि शहर के इसी पार्क में नगर निगम ने करीब 5.50 लाख की मदद से नए झूले लगाने का सेटअप तैयार किया है। जानकारी के अनुसार इसमें कुछ नए झूले लगने हैं तो कुछ की रिपेयर होनी है। इसी का जायजा लेने के लिए निगम की टीम ठेकेदार सहित पार्क में पहुंची। हालांकि यह नगर निगम का करीब तीसरे से चौथा दौरा है। जब यही देखा गया है कि झूले कहां लगाए जाने हैं। लेकिन इस बार नगर निगम यह दावा कर रही है कि एक सप्ताह में ही चिल्ड्रन पार्क में नए झूले लग जाएंगे।

 

डिप्टी मेयर राजीव कौडा ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोलन शहर में तीन प्रमुख पार्क है। माल रोड पर स्थित होने की वजह से हर समय फुल रहता है। हालांकि यहां पर बच्चों के खेलने के लिए लगे झूले काफी समय से टूटे हुए हैं। इसी को देखते हुए नगर निगम ने इसमें नए झूले लगाने का प्रावधान भी किया है। लेकिन काफी समय से यह योजना सिरे नहीं चढ़ पा रही है। निगम इस पार्क को अन्य पार्क के लिए रोल मॉडल बनाना चाहती है। ऐसे में निगम ने दावा किया है कि वह 1 सप्ताह में यहां पर झूले लगा देंगे।

 

नगर निगम टीम ने ठेकेदार सहित चिल्ड्रन पार्क में झूले लगने वाले स्थान का निरीक्षण किया है। वीरवार को करीब शाम 4 बजे निगम की टीम मौके पर पहुंची और यह तय किया गया की कौन से झूले रिपेयर होने हैं, और कोन से बिल्कुल टूट चुके है। इन सबका जायजा लिया गया। निगम की कोशिश है कि 1 सप्ताह के भीतर चिल्ड्रन पार्क में बच्चों के लिए झूले लगा दिए जाए।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news