
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
28 फरवरी 2023
सीमेंट ढुलाई के मालभाड़े में कटौती के बाद अल्ट्राटेक प्लांट बागा में ट्रक ऑपरेटरों की समन्वय समिति और कंपनी प्रबंधन के बीच छह घंटे तक चली बैठक बेनतीजा चली। अल्ट्राटेक कंपनी कम किया हुआ मालभाड़ा ही देगी। उन्होंने अन्य मांगों पर सहमति बनने तक नए मालभाड़े पर रोक लगाने की सहमति नहीं दी। ट्रक ऑपरेटरों ने 15 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा जिस पर प्रबंधन ने विचार करने के लिए 13 मार्च तक का समय मांगा। अब 13 मार्च को मांगों पर फिर बैठक होगी।बैठक में अल्ट्राटेक प्रबंधन की ओर से फाइनेंस हेड नितिन पालीवाल, लॉजिस्टिक हेड पंकज, एचआर राकेश जमवाल मौजूद रहे।
दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि कंपनी के साथ सोमवार सुबह 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बैठक चली। हर पहलू पर गहरा मंथन हुआ। वहीं जो 15 सूत्रीय अनुबंध मांग पत्र रखा उसके लिए कंपनी के अधिकारियों ने आला अधिकारियों से चर्चा का समय मांगा। उन्होंने कहा कि बैठक में ऑपरेटरों ने कहा कि सीमेंट ढुलाई किराया जो 10.70 रुपये चल रहा है उसको घटाकर छह चक्का गाड़ी का 10.30 रुपये व 12 चक्का का 9.30 रुपये तय किया है। वहीं मैदानी सड़कों के लिए 5.15 रुपये तय किया है जो 5.35 रुपये है। कहा कि कंपनी के अधिकारियों के सामने बात रखी कि जो माल ढुलाई भाड़ा कम किया है ऑपरेटर उसका कड़ा विरोध करते हैं। इस अधिसूचना को लेकर संबंधित परिवहन सभाओं से कोई भी बैठक या समझौता नहीं हुआ है। कंपनी ने मनमाने तरीके से एकाधिकार करते हुए पूर्व में हुए समझौतों की अवहेलना की है।दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि ऑपरेटर 13 मार्च तक कंपनी के फैसले का इंतजार करेंगे, तब तक ढुलाई सुचारु रहेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई भी विरोध प्रदर्शन या आक्रोश रैली नहीं करेंगे। उसके बाद ही आगामी निर्णय लिया जाएगा।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





