
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
2 मार्च 2023

आज हिमाचल प्रदेश केंट एसोसिएशन के बैनर तले सुबाथू वासियों ने एक रोष पर्दशन का आयोजन किया । जिसमें सुबाथू के सभी व्यपारी भाइयो ने तीन घंटे के लिए बाजार बंद कर विरोध किया तथा स्थानीय वासियों ने पूरे बाजार में एक परिक्रमा कर रोष रैली निकाली जिसमे केंट की जंजीरों से आजादी दो के नारों से बाजार गूंज गया । हिमाचल प्रदेश केंट एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 10 महीने पहले भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय डुवारा केन्ट्स के सिविल एरिया को अलग करने की घोषणा की थी|
जिससे लोगो मे कैंटोमेंट बोर्ड से आज़ादी की आस जगी थी मगर उसी रक्षा मंत्रालय डुवारा अप्रैल में छावनी चुनावो की घोषणा करना आश्रयचकित करने वाला निर्णय है ,जिसका हम विरोध करते। साथ ही देवेन्द्र शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की अन्य छावनी की जनता व नेताओ से भी चुनावो में हिस्सा न लेने की अपील की और कहा की वह भी इस तरह के शांति पूर्ण मार्च अपने अपने क्षेत्र में करके अपना विरोध जिला दंडाधिकारी को करवाये ।
वंही इस उपलक्ष पर मनोनीत सदस्य रवि शर्मा ने अपने पद से जनहित में इस्तीफा छावनी अधिशाषी अधिकारी को सौप कर अपना रोष प्रकट किया । और कहा कि अगर कोई भी छावनी चुनावो में नामंकन दाखिल करेगा तो उसका समाजिक बहिष्कार किया जाएगा । केंटबोर्ड के पूर्व वाईस प्रेजिडेंट सुशील अग्रवाल ने कहा है कि हम अब छावनी बोर्ड की तानाशाही बर्दाश नही करेंगे । अब हमें पूर्ण आज़ादी चाहिए उससे कम कुछ नही ।
इस विरोध पर्दशन में हिमाचल केंट एसोसिशन के महासचिव मनमोहन शर्मा ,दिनेश गुप्ता , अनिल गुप्ता , पंकज गुप्ता , भूमेश सिंगल , प्रकाश शर्मा , पुष्प अग्रवाल, मनीष गुप्ता , महेश अग्रवाल ,परमजीत सिंह , हेमंत जुनेजा, सहित पूरे बाजार के लोग व वासी मौजूद थे ।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





