छोटा शाही स्नान आज, कल से मणिमहेश यात्रा

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

6 सितंबर 2023

Chhota Shahi Snan today, Manimahesh Yatra from tomorrow

 मणिमहेश यात्रा का छोटा शाही स्नान बुधवार 6 सितंबर को 3:38 शाम बजे शुरू होगा। शुभ मुहूर्त गुरुवार को 4:15 शाम बजे तक रहेगा। वीरवार से ही मणिमहेश यात्रा शुरू हो जाएगी। छोटे शाही स्नान में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हजारों श्रद्धालु मणिमहेश की डल झील पहुंचेंगे। जम्मू-कश्मीर से सैकड़ों शिव भक्त छोटा शाही स्नान करने के लिए भरमौर पहुंच चुके हैं। भद्रवाह से छोटे शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे चंबा के लिए रवाना हो चुके हैं। भरमौर में भरमाणी माता के दर्शन के बाद श्रद्धालु डल झील पहुंचेंगे।

मणिमहेश यात्रा के दौरान मौसम भी साथ दे रहा है। मणिमहेश मंदिर के पुजारी पंडित विपिन शर्मा ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी का छोटा न्हौण 6 सितंबर अपराह्न 3:38 बजे शुरू होगा, जो 7 सितंबर अपराह्न 4:15 बजे तक चलेगा। छोटे न्हौण के बाद मणिमहेश यात्रा शुरू होगी। राधाष्टमी का बड़ा स्नान 22 सितंबर को दोपहर बाद 1:36 बजे शुरू होगा और 23 सितंबर दोपहर 12:18 बजे तक चलेगा। एसडीएम और मणिमहेश न्यास सचिव कुलवीर सिंह राणा ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अपना पंजीकरण जरूर करवाएं और प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news