जनक राज के सवाल पर बोले अग्निहोत्री – हम तो 100 दिन पहले ही आए हैं यह तो जयराम ही बता सकते हैं

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

3 अप्रैल 2023

भाजपा विधायक डॉ. जनक राज ने प्रश्नकाल में सवाल किया कि जल शक्ति विभाग में प्रारूपकार की भर्ती कब हुई। इनके कितने पद खाली पडे़ हैं। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 166 में से 163 पद खाली हैं। पिछली सरकार ने विभाग में प्रारूपकार के पद खत्म कर दिए।

अग्निहोत्री ने कहा कि हम तो 100 दिन पहले ही आए हैं। यह तो जयराम ही बता सकते हैं। पद खाली है। यह हकीकत है। वह इस मामले को कैबिनेट में लेकर जा रहे हैं। डॉ. जनक राज ने जब दोहराया कि क्या इससे विभाग का काम प्रभावित हो रहा है। इस पर अग्निहोत्री ने तंज किया कि विधानसभा सदस्य डॉ. जनक राज आईजीएमसी के एमएस रहे हैं। वह इस बात को बेहतर जानते हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news