जयपुर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जयपुर ब्लास्ट में सभी आरोपियों के बरी होने पर अशोक गहलोत सरकार पर किया तीखा प्रहार

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 अप्रैल 2023

जयपुर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जयपुर ब्लास्ट में सभी आरोपियों के बरी होने पर अशोक गहलोत सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि एक अतिरिक्त महाधिवक्ता की सेवाएं समाप्त करने से क्या होगा? सरकार, प्रशासन, मंत्री सब आपके हैं, फिर राजस्थान की जनता के प्रति जवाबदेही भी तो आप ही की होगी। जब न्याय दिलाना था, तब सोए रहे और अब सुप्रीम कोर्ट का नाम लेकर बच रहे हैं। क्या कहें? अब तो “निंदा” शब्द भी छोटा है।

इससे पहले, शेखावत ने कहा था कि जयपुर बम धमाके के सभी आरोपियों का बरी हो जाना बताता है कांग्रेस न्याय नहीं वोट देख रही है। विस्फोट में 80 निर्दोष लोगों की जान गई, लेकिन गहलोत सरकार ने तुष्टीकरण को चुना, जिसका सबसे बड़ा प्रमाण है कि सरकार के वकील सुनवाई में ही नहीं गए। ये पहली बार नहीं है। यही कांग्रेस की सियासत है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news