
सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात 44 वर्षीय कविता ठाकुर की जाबली में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उस समय पेश आया जब वह कार में सवार होकर सोलन की ओर जा रही थीं।
I/C PP जाबली की रिपोर्ट के अनुसार, कार नंबर HP-48B-2572 जाबली स्थित HEPL कंपनी गेट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में चालक समेत तीन लोग सवार थे। हादसे में चालक सुरेंद्र पाल और उनकी 15 वर्षीय बेटी कनिका घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी कविता कुमारी पत्नी सुरेंद्र पाल की इलाज के दौरान ESI अस्पताल परवाणू में मौत हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, घायल चालक सुरेंद्र पाल और बेटी कनिका को सामान्य चोटें आई हैं और उनका उपचार जारी है। हादसा तब हुआ जब कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के एयरबैग खुल गए और कार व ट्रक दोनों को भारी नुकसान पहुंचा।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई।
स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी एक जिम्मेदार अधिकारी कविता ठाकुर की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सतर्कता की अहमियत को रेखांकित करता है।





