# जिम एसोसिएशन ओर सिरमौर कल्याण मंच की तरफ से भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री साकेश शर्मा प्रदेश सचिव नरेंद्र ठाकुर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर का स्वागत किया गया|

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन


आज जिम एसोसिएशन ओर सिरमौर कल्याण मंच की तरफ से भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री साकेश शर्मा प्रदेश सचिव नरेंद्र ठाकुर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर  का स्वागत पुराने रेस्ट हाउस में 12:00 बजे किया गया जिसमे जीम एसोसिऐशन से नवीन ठाकुर,कपिल ठाकुर,साहिल भौटा,नमन मेहता,मनीष ठाकुर, राहुल शर्मा, ओ पी ठाकुर पूर्व प्रदेश से उपाध्‍यक्ष संदीप छींटा जी कोषाध्‍यक्ष शिवम मित्‍तल  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्‍य दीपक शर्मा जी विशेष रूप से की मुख्य रूप से उपस्थित थे


इसमें जिला अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने सम्पूर्ण शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया और कहा की ये जो आज युवा शक्ति मेरे साथ यह आज भारी संख्या में खड़े हे वही मेरी शक्ति है।ये उस समय से हमारे साथ खड़े जब से विद्यार्थी परिषद में कार्य कर रहे थे तभी से ये सभी लोग हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर संगठन को आगे बड़ाने का कार्य रहे हे इसलिए सभी का दिल से धन्यवाद किया।प्रदेश सचिव भाई नरेंद्र ठाकुर  ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया प्रदेश महामंत्री साकेश शर्मा  ने भी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया और सभी युवाओं से आह्वान किया कि 25 तारीख को शिमला में विधान सभा घेराव करने के लिए पहुचे , और सोलन जिले से लगभाग 500 की सांख्य विधान सभा घेराव के लिए शिमला जाएंगे !

Share the news