
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 मार्च 2023
जिला ऊना में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा बुधवार रात को करीब 8:00 बजे अंब-ऊना मार्ग पर चुरड़ू में हादसा पेश आया। जानकारी के अनुसार सोमनाथ पुत्र जगदीश चंद निवासी धंधड़ी बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान अचानक मवेशी के बाइक के सामने आ गया, जिस कारण बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे के सोमनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सोमनाथ पल्लेदारी का काम करता था। एसपी अर्जित सेन ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरोली के सैंसोवाल में बुधवार शाम को राधा स्वामी सत्संग भवन परिसर के गेट के बाहर व्यक्ति को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार सत्संग भवन परिसर के गेट के बाहर लोग बस में चढ़ रहे थे। गेट के बाहर युवक/सेवादार राजिंद्र सिंह हरोली की यातायात संचालन में सेवा दे रहा था। इस दौरान एक सफेद रंग की कार तेज गति से हरोली की तरफ से आई। राजिंद्र सिंह ने कार चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार नियंत्रित नहीं हुई और सेवादार को टक्कर मार दी। इससे राजिंद्र सिंह निजी बस और कार के बीच में फंस गया। टक्कर से राजिंद्र सिंह की टांग में गंभीर चोट आई है। ऊना में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है। वहीं, हादसे के बाद पुलिस कार को कब्जे में लेने सहित चालक हिरासत में ले लिया है। पुलिस थाना प्रभारी हरोली सुनील सांख्यान ने बताया कि चालक के खिलाफ नियमानुसार अभियोग दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





