जिला कुल्लू के नगर पंचायत बंजार के पुराने बस अड्डे में लगी भीषण आग

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

10 अप्रैल 2023

जिला कुल्लू के नगर पंचायत बंजार के पुराने बस अड्डे में भीषण आग लग गई। रविवार मध्य रात करीब 2 बजे भड़की आग से 9 दुकानों के साथ चार रिहायशी मकान जल कर राख हो गये । इस दौरान एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार देर रात लगी आग पर काबू पा लिया गया है।

आग लगने से पूरी बंजार घाटी में अफरा तफरी मच गई। बंजार बाजार में आग की घटना उस वक्त हुई जब लोग गहरी निंद्रा में सो रहे थे। रात्रि गश्त पर तैनात होमगार्ड के प्लाटून कंमाडर चंदर सिंह व बीरभद्र सिंह द्वारा इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस विभाग को दी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news