जिला परिषद सदस्यों ने किए मां नयनादेवी जी के दर्शन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

16 अप्रैल 2023

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी मंदिर में शनिवार को जिला परिषद बिलासपुर के सदस्यों ने मां के दर्शन किए

माता के दरबार में जिला परिषद सदस्य मानसिंह धीमान, गौरव शर्मा, प्रोमिला बसु, शैलजा शर्मा, मदन धीमान, आईडी शर्मा, बेली राम टैगोर, शालू राणौत, राजकुमार ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके माताजी के प्राचीन हवनकुंड में आहुतियां भी डाली।

मंदिर न्यास की तरफ से जिला परिषद सदस्यों को माता की चुनरी और प्रसाद भेंट करके सम्मानित किया गया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news