जिला में कोरोना के 4 केस सक्रिय, अस्पतालों में आने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

29 दिसंबर 2022

 सोलन जिला पिछले में फिर से कोरोना वायरस फैलने लगा है। अब जिला में कोरोना के 4 केस सक्रिय  हो गए हैं। यह स्थिति भी टेस्टिंग बहुत ही कम होने के कारण है। बुधवार को भी जिला में 44 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से एक पॉजिटिव केस मिला। यह पॉजिटिव केस सोलन शहर में मिला है। सोलन शहर के अंदर भी फिर से कोरोना ने पैर पसारने की शुरुआत कर दी है।

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। इसलिए सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। अस्पताल ने एडवाइजरी भी जारी की है। अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मचारी यह सुनिश्चत कर रहे हैं कि सभी लोग मास्क पहने हों। सोलन जिला हिमाचल का प्रवेश द्वार है। ऐसे में यहां बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा और कोरोना का खतरा भी ज्यादा है। 2020 में हिमाचल में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सोलन जिला के बद्दी में ही मिला था।

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन सोलन जिले में अभी भी रोजाना 50 से कम सैंपल लिए जा रहे हैं। इसका बड़ा कारण यह भी है कि लोग कम संख्या में ही टेस्ट करवाने अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग को ही पहले की तरह रैंडम सैंपलिंग का अभियान चलाना होगा। कोरोना की दूसरी लहर के समय जिले में एक दिन में 2 से 5 हजार के बीच सैंपल लिए जाते थे। CMO डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर अलर्ट पर है।

सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है। अस्पतालों में आने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।उन्होंने लोगों को सलाह दी कि हल्का जुकाम होने पर भी अस्पताल में जांच के लिए जाएं और अपना कोरोना टेस्ट करवाएं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news