जिस सांप ने मारा डंक, शख्स ने उसे लिफाफे में किया बंद, सांप को लेकर पहुंचा अस्पताल

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति सांप के काटने के बाद इलाज के लिए अस्पताल तो पहुंचा ही, लेकिन साथ में उस सांप को भी ले गया जिसने उसे डसा था। जैसे ही वह व्यक्ति आपातकालीन कक्ष में पहुंचा, वहां हलचल मच गई।
सेना से सेवानिवृत्त रमेश कुमार, निवासी मैहला, को दो दिन पहले एक सांप ने रेस्क्यू के दौरान डस लिया था। हालत बिगड़ने पर वे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे और डॉक्टर से कहा कि उन्हें सांप ने काटा है। जब डॉक्टर ने पूछा कि क्या उन्होंने सांप को डसते हुए देखा, तो रमेश ने अपने साथ लाया हुआ वही सांप एक लिफाफे से निकालकर डॉक्टरों के सामने रख दिया। यह देख अस्पताल का स्टाफ घबरा गया, हालांकि सांप सुरक्षित रूप से लिफाफे में बंद था।
रमेश ने बताया कि वे पहले भी कई बार सांपों को पकड़कर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ चुके हैं। इस बार डसने के बावजूद उन्होंने संयम बरतते हुए सांप को पकड़ा और डॉक्टर को प्रजाति की जानकारी देने के लिए साथ ले गए, ताकि इलाज में देरी न हो।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जालम भारद्वाज ने बताया कि रमेश को तत्काल एंटी वेनम इंजेक्शन देकर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां अब उनकी हालत पूरी तरह से स्थिर है।

Share the news