जून में सामान्य से 20 फीसदी अधिक हुई बारिश, 30 जून तक 121 मिलीमीटर बारिश हुई दर्ज

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 जुलाई 2023

Himachal Weather: Six years later 20 percent more rainfall than normal in June

हिमाचल प्रदेश में जून के दौरान छह साल बाद बादल फिर झमाझम बरसे हैं। इस वर्ष जून के दौरान सामान्य से 20 फीसदी अधिक बारिश हुई। प्रदेश में एक से 30 जून तक 121 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। इससे पहले जून 2017 में 122 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी। प्रदेश में इस वर्ष मानसून प्रवेश करने के बाद 24 से 30 जून तक सोलन जिले में सबसे अधिक और लाहौल-स्पीति में सबसे कम बारिश दर्ज हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के आंकड़ों के अनुसार जून 2013 में सामान्य से 143 फीसदी अधिक बादल बरसे हैं। जून में हुई बारिश के लिए यह अभी तक सर्वाधिक रिकॉर्ड है। जून 2012 के नाम सबसे कम बारिश होने का रिकॉर्ड है। इस दौरान सामान्य से 71 फीसदी कम बारिश हुई थी। इस वर्ष प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने के बाद से लाहौल-स्पीति और ऊना जिले में सामान्य से कम बारिश हुई है।

लाहौल-स्पीति में सामान्य से 81 फीसदी और ऊना में 72 फीसदी कम बारिश हुई। बिलासपुर में सामान्य से 61 फीसदी, चंबा में 94, हमीरपुर में 17, कांगड़ा में 45, किन्नौर में 16, कुल्लू में 120, मंडी में 196, शिमला में 162, सिरमौर में 109 और सोलन में 215 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई। 24 जून को प्रदेश में सबसे अधिक बारिश मंडी के कटौला में 163 मिलीमीटर रिकॉर्ड हुई। शिमला और कुल्लू के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news