जेओए आईटी पेपर लीक मामले में हमीरपुर के बड़े अफसर की पाई गई संलिप्तता

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

14 फरवरी 2023

जेओए आईटी पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने प्रदेश सरकार को अंतिम जांच रिपोर्ट सौंप दी है। जांच में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के बड़े अफसर की संलिप्तता पाई गई है। इस अफसर पर कार्रवाई करने के लिए विजिलेंस ने प्रदेश सरकार से अभियोजन मंजूरी मांगी है ताकि मुकदमा चलाया जा सके।इस मामले में अब तक आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से चार जमानत पर हैं। अभी मुख्य आरोपी आयोग की वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, उसके दोनों बेटे और दलाल संजीव न्यायिक हिरासत में हैं। आयोग की 25 दिसंबर 2022 को होने वाली पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर दो दिन पहले लीक हो गया था।

जिस पर पेपर लीक करने का आरोप लगा, वह आयोग की गोपनीय शाखा में वरिष्ठ सहायक के पद पर लंबे समय से कार्यरत थी। एक अभ्यर्थी की शिकायत पर विजिलेंस ने वरिष्ठ सहायक उमा आजाद और उसके दोनों बेटों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
आरोप है कि दलाल संजीव ने एक अभ्यर्थी से प्रश्नपत्र के बदले ढाई लाख रुपये मांगे। संजीव अभ्यर्थी को उमा आजाद से मिलवाने उसके घर ले गया था। एडीजी विजिलेंस सतवंत अटवाल ने कहा कि पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार को अंतिम जांच रिपोर्ट सौंप दी है। अधिकारी पर कार्रवाई करने के लिए सरकार से अभियोजन मंजूरी मांगी गई है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news