
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह के औट के बीच स्थित जोगणी माता मंदिर के पास बनी एक छोटी सी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। इस पुलिया की दीवारों में दरारें पड़ गई है और इसके पत्थर आदि भी अपनी पकड़ खोकर बाहर आ गिरे हैं। इस कारण पुलिया का उपरी हिस्सा भी धंस गया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले इस पुलिया के ऊपर पहाड़ी से काफी ज्यादा मात्रा में मलबा और पत्थर आ गिरे थे, जिस कारण यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। जोगणी माता मंदिर के पुजारी ने बताया कि करीब पांच दिनों से पुलिया में दरारें आई हुई है और यह लगातार धंसती जा रही है। इन्होंने प्रशासन और विभाग से इसका जल्द से जल्द स्थाई समाधान करने की गुहार लगाई है।
वहीं, लोक निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त पुलिया की अस्थाई मुरम्मत करके इसे एक तरफा यातायात के लिए बहाल रखा है। क्योंकि यह एक तरह से विभाग और प्रशासन की मजबूरी भी है। यदि यह पुलिया पूरी तरह से टूट जाती है तो फिर कुल्लू-मनाली को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे पूरी तरह से कट जाएगा क्योंकि यहां और कोई विकल्प शेष नहीं रह जाएगा, जहां से वाहन गुजारे जा सकें।
लोक निर्माण विभाग थलौट मंडल के अधिशाषी अभियंता ई. विनोद शर्मा ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया के स्थान पर वैली ब्रिज लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। विभाग के कुल्लू स्थित मैकेनिकल विंग को त्वरित कार्रवाई के लिए कहा गया है। जहां पर भी वैली ब्रिज उपलब्ध है वहां से उसे लाकर यहां अस्थाई तौर पर जल्द से जल्द लगा दिया जाएगा।





