
- खबर अभी-अभी ब्यूरो सोलन
- दिनांक 1 सितंबर 2022
- दिनांक 31.08.2022 को शुभम निवासी राजगढ़ रोड़ सोलन ने पुलिस थाना सोलन में सूचना दी की यह अपने भाई सक्षम के साथ ठाकुर पार्कींग के पास मौजूद था तो सकिन्द्र निवासी मोदीनगर जिला सम्सतीपुर को एक गाड़ी ने टक्कर मार कर घायल कर दिया तथा गाड़ी चालक मौका से गाड़ी को लेकर भाग गया। जिस सदंर्भ में थाना सोलन में अभियोग अधीन धारा 279, 337भारतीय दण्ड सहिंता व 187 मोटर वाहन अधीनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
2.दिनांक 31.08.2022 को शिकायकर्ता जितेन्द्र शर्मा निवासी कुमारहट्टी जिला सोलन ने पुलिस थाना धर्मपूर में सूचना दी की यह आज NH05 गांव कलोल के पास मौजूद था तो पिक अप न0 HP-55A 0517 के चालक ने अपनी पिक अप को तेज रफतारी व लापरवाही पुर्वक चलाकर सामने से आ रही कार न0 HP14C-1405 को टक्कर मार दी। जिस सदंर्भ में अभियोग अधीन धारा 279,237 भारतीय दण्ड सहिंता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
3.दिनांक 01.09.2022 को शिकायतकर्ता जोगिन्द्र सिंह निवासी कण्डाघाट जिला सोलन ने फोन द्वारा पुलिस थाना कण्डाघाट पर सुचना दी की पिक अप न0 HP63 6181 व ट्रक न0 न0 HR57A0813 की आपस में टक्कर हुई है तथा ट्रक चालक मौका से भाग गया है। जिस सदंर्भ में अभियोग अधीन धारा 279,237 भारतीय दण्ड सहिंता व 187 मोटर वाहन अधीनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
दिनांक 31-08-2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 222 चालान किये जाकर कुल 6000/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया। जिनमें Rash/negligent/dangerous driving=01, over speeding =11,Without driving license =14, using mobile while driving=03,Without helmet= 55, Without seat belt =25, तथा अन्य में 113 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त धुम्रपान अधीनियम के तहत कुल 01 चालान किए गए तथा 100 रु0 जुर्माना प्राप्त किया गया।





