ज्वालामुखी शहर में निजी होटल अवैध निर्माण पर ईओ एमसी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

ज्वालामुखी शहर में बने एक निजी होटल द्वारा अवैध निर्माण का मसला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था जिसकी एक शिकायत ईओ ऑफिस ज्वालामुखी में पहुंची। आपको बता दें इस शिकायत में होटल संचालक द्वारा सरकारी भूमि पर होटल के कुछ हिस्से का अवैध निर्माण की बात कही गयी थी जिस पर अब एमसी देहरा के ईओ संदीप कुमार ने बड़ी कार्यवाई करते हुए उक्त होटल संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है वहीं उसे 30 दिन के अंदर जवाब देने की बात भी कही है। अगर होटल संचालक 30 दिन के अंदर संतुष्ट जनक जवाब विभाग या एम.सी ज्वालाजी को नहीं देता है तो विभाग आगे की कार्यवाई अमल में लाएगा।वहीं जानाकरी देते हुए ईओ ज्वालाजी संदीप कुमार ने बताया कि उनके पास एक शिकायत आयी थी जिसमें इस होटल के अवैध निर्माण की बात कही गयी है। आपको बता दें यह शिकायत गुम्मर निवासी मुकेश कुमार द्वारा दी गयी है जिसपर विभाग ने एक्शन लिया है।

Share the news