टैक्सी एसोसिएशन को बदनाम करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने को लेकर टैक्सी यूनियन ने एडीसी को सौंपा ज्ञापन।

 #खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 अगस्त 2023

देव भूमि जिला सोलन टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को एडीसी को ज्ञापन सौंपा गया जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ,s.d.f. टीम द्वारा दिल्ली में पकड़ा गया था। उस व्यक्ति ने अपने आप को टैक्सी ड्राइवर दर्शाया गया है। व्यक्ति के बारे में देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन, जिला कार्यकारिणी जिला सोलन द्वारा छानबीन के उपरांत यह सामने आया है कि वह व्यक्ति जिला सोलन की किसी भी यूनियन से नहीं है और ना ही उस व्यक्ति के पास किसी कोई भी कमर्शियल गाड़ी है जोकि टैक्सी के रूप में चलती हो।

देव भूमि जिला सोलन टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चौहान ने बताया की 2 दिन पहले दिल्ली में एक व्यक्ति पकड़ा गया था और उस व्यक्ति ने अपने आपको टैक्सी ड्राइवर बताया लेकिन जिला कार्यकारिणी द्वारा जब छानबीन की गई तो यह सामने आया कि वह सोलन जिला की किसी भी यूनियन से नहीं है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्ण रूप से टैक्सी व्यवसाय को व्यक्ति द्वारा बदनाम किया जा रहा है।

इस विषय पर जानकारी देते हुए एडीसी अजय यादव ने बताया कि आज टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया उन्होंने कहा है कि इस मामले पर जल्द सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और दोषी व्यक्ति पर एक्शन लिया जाएगा

 #खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news